मध्य प्रदेश चुनाव :-बसपा ने पहली सूची जारी की, सात प्रत्याशियों के नाम सामने आए ब्रजेन्द्र अवस्थी, 12/08/202312/08/2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टियां जुट गई हैं. चुनाव को ध्यान में रखकर बसपा ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें सात बसपा प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. इसमें कुल 7 नाम है. इस सूची में विंध्य की 4 सीटें हैं. बुंदेलखंड की 2 है और चंबल की 1 सीट है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बीएसपी की ओर से मध्य प्रदेश के 7 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की आदेश अनुसार उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी शुरू हो गई है. बहुजन समाज पार्टी ने 7 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बीएसपी की ओर से मध्य प्रदेश के 7 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की आदेश अनुसार उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है. इस सूची में 6 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के घोषित किए गए हैं जबकि 1 अनुसूचित जाति वर्ग से प्रत्याशी घोषित किया गया है. बीएसपी द्वारा जारी की गई सूची में दो प्रत्याशी रीवा जिले की सीट के हैं जबकि दो सतना, एक छतरपुर, एक निवाड़ी और एक मुरैना जिले की सीट से है. इनके नाम की हुई घोषणा बहुजन समाज पार्टी की पहली सूची में मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से बलवीर सिंह दंडोतिया को मैदान में उतर गया है. इसके अलावा निवाड़ी सीट से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़ चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह छतरपुर की सामान्य सीट से रामराज पाठक बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देंगे. इसी प्रकार सतना की रेगांव सीट से देवराज अहिरवार और रामपुर से मणिराज सिंह पटेल चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाएंगे. बीएसपी ने रीवा के सिरमौर से विष्णु देव पांडे तथा सेमरिया से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है. मध्यप्रदेश