सिरफिरे युवक की करतूत बाइक से पेट्रोल निकालकर किया आग के हवाले, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश विदिशा जिले से एक सिरफिरे युवक की एक करतूत सामने आई है। युवक ने अन्य व्यक्ति के बाइक को आग के हवाले कर दिया। युवक यह करतूत सीसीटीवीकैमरे में कैद हो गई। रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विहार का है। बताया जाता है कि युवक ने पहले बाइक का पाइप निकाला और पेट्रोल चालू करके छोड़ दिया। कुछ देर बाद माचिस से बाइक में आग लगा दिया। आग लगा देख आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाया। जिसके बाद इसकी बाल विहार क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने कोतवाली थाने में दी। मामले में पुलिस एफआईआर कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। कोतवाली थाने की पुलिस आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त मामले में आगजनी कायम कर ली गई है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य होंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश