Ujjain News: गुजरात से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल ROHIT AHIRWAR, 19/07/202419/07/2024 सार उज्जैन में एक बाइक सवार दंपती को गुजरात से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई। पत्नी घायल है। उसका उपचार किया जा रहा है। विस्तार उज्जैन में माकड़ोन के पास खेड़ा पचोला के पास बाइक सवार दंपति को गुजरात से आ रही एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दंपती घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया। माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि तराना के समीप ग्राम मेरगढ़ निवासी विक्की पिता लक्ष्मीनारायण महाकाल में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी उमेशबाई और दो वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ बाईक से उज्जैन आ रहा था। माकड़ोन के समीप ग्राम खेड़ापचोला के समीप गुजरात की ओर से आ रही एम्बुलेंस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में विक्की और उसकी पत्नी सहित बच्चा घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस पहुंच गई थी। घायल दंपती और उनके बच्चे को तत्काल उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान विक्की की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मृतक के शव को कब्जे में लिया। सूचना लगने के बाद मृतक के परिजन तथा गांव के लोग भी उज्जैन आ गए। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस गुजरात से शव लेकर आ रही थी और हादसा होने के बाद चालक और उसमें सवार अन्य लोग भाग निकले। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। crime HEALTH AND WELLNESS ग्वालियर देश मध्यप्रदेश