Jabalpur: कबाड़ गोदाम ब्लास्ट मामले में संचालक भाइयों की भूमिका संदिग्ध, दो घंटे तक घायल को लेकर घूमते रहे ROHIT AHIRWAR, 19/07/202419/07/2024 सार पुलिस तथा ओएफके की बीडीएस टीम ने घटनास्थल में जांच की। पुलिस ने कबाड़ गोदाम संचालक कपिल जैन तथा उसके भाई संदीप जैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। विस्तार जबलपुर के अधारताल इंडस्ट्री एरिया में कबाड़खाने में हुए विस्फोट मामले में आरोपी यार्ड संचालक भाइयों की भूमिका पुलिस को संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनो से पूछताछ के लिए पुलिस ने उनका रिमांड प्राप्त किया है। दोनों भाई घायल कर्मचारी को दो घंटे तक लेकर घूमते रहे और घटना के संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया। दो घंटे तक दोनों भाई उपचार के लिए युवक को अस्पताल तक नहीं ले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के अनुसार ब्लास्ट संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जिस स्थान पर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है, वहां लगा बल्ब तक नहीं टूटा है। आर्मी की कनेटर पेटी में ब्लास्ट आश्चर्यजनक है। पुलिस तथा ओएफके की बीडीएस टीम ने घटनास्थल में जांच की। पुलिस ने कबाड़ गोदाम संचालक कपिल जैन तथा उसके भाई संदीप जैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए उनका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। trending Uncategorized ग्वालियर टेक और गैजेट्स बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश