प्रकृति आई.ए.एस. इंस्टीट्यूट हर वर्ष की भांति 1000 छात्रों के लिए इस वर्ष भी नि:शुल्क कक्षाएं ब्रजेन्द्र अवस्थी, 23/07/202423/07/2024 प्रकृति आई.ए.एस. इंस्टीट्यूट हर वर्ष की भांति 1000 छात्रों के लिए इस वर्ष भी नि:शुल्क कक्षाएं लेकर आया हैं पिछले वर्ष 2023 में 650 छात्रों को एडमिशन दिए गए थे उसमें से 180+ सिलेक्शन हुए अलग अलग डिपार्टमेंट में। 2024 में इस बार प्रकृति आई.ए.एस. इंस्टीट्यूट 1000 छात्रों के लिए नि:शुल्क कक्षाएं लेकर आया है जिसमे आपको UPSC/MPPSC/UGC NET/SSC/Bank/Railway/MP SI/Vyapam/Samvida and All Other Examination की तैयारी कारवाई जा रही है * इस बैच में 4 सेपरेट क्लास लगेंगी * प्रतिदिन टॉपिक वाइस टेस्ट सीरीज * प्रत्येक रविवार को स्पेशल कक्षाएं /टेस्ट * 30 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ होंगी * ऑफलाइन क्लास में डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाया जायेगा * ऑफलाइन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोर्स भी नि:शुल्क रहेगा * प्रतिदिन 4 विषय की स्पेशल कक्षाएं * समय – सुबह 8 बजे से 12 बजे तक, दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक पता – महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने, कंचन भवन, छतरपुर (मध्य प्रदेश) प्रकृति आईएएस इंस्टीट्यूट परिवार का उद्देश्य है. * छात्र आर्मी परिवार से संबंध रखता हो * छात्र अगर दिव्यांग है * छात्र अगर अनाथ है * छात्र के माता पिता में से कोई एक नहीं है * छात्र की आर्थिक स्थिति कमजोर है * छात्र स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखता है ऐसे छात्रों को शिक्षा प्रदान कराना है जो मोटी फीस भरने में सक्षम नही। उनके लिए हर वर्ष नि:शुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जाती है तो आपकी नजर में कोई विधार्थी ऐसा हो तो उसको एक बार जरूर भेजे कही न कही आप भी एक सेवा करने के भाव से हमारे साथ जुड़ेंगे। जरूरी दस्तावेज – विद्यार्थी की 2 आईडी प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज फोटो । मार्गदर्शन हमारा सफलता आपकी पिछले 8 वर्ष में प्रकृति आईएएस के डायरेक्टर सर के द्वारा 5000+ छात्रों को नि: शुल्क पढ़ाया गया और साथ ही 12000+ पुस्तकें दान की गई छतरपुर मध्यप्रदेश