राह चलती महिला ‘हिप्नोटाइज’, सोने की छह अंगूठियां और गले की चेन उतारकर दे दी, बोली- पाउडर की फूंक के बाद कुछ नहीं पता ROHIT AHIRWAR, 16/07/2024 भिंड: सिटी कोतवाली में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस में शिकायत के अनुसार ठगी गई महिला ने खुद ही अपने सभी जूलरी और नगदी ठगों के हवाले कर दी है। महिला का कहना है कि मुझे कुछ भी समझ नहीं आया। उन लोगों ने मुझसे बात की और मैं खुद ही सारी जूलरी उतार कर उन्हें देती गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपनी कागजी कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ठग को तलाशना भी शुरू कर दिया है। आठ लाख की जूलरी भी हुई ठगी पुलिस में शिकायत करने पहुंची महिला का कहना है कि वह अपने जेठ के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी दो युवक बाइक से आए और उन्होंने मुझे से एक पता पूछा। इसी दौरान दूसरा बातचीत करने लगा। महिला को एक युवक उनकी परिवार की समस्या को बताने लगा। यह सुनकर महिला भी चकित रह गईं। ठगों ने अपना काम शुरू कर महिला को ठगना शुरू कर दिया। आठ लाख की जूलरी लेकर फरार हो गए आरोपी ने महिला से सोने की अंगूठी, जंजीर और कुछ नगदी लेकर फरार हो गए। ठगे गए गहनों की कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जा रही है। महिला जब होश में आई तो देखा मौके पर कोई नहीं है और खुद को ठगा महसूस करने लगी। सिर पर लगाया सफेद पाउडर थाने में शिकायत करने पहुंची महिला ने बताया कि बाइक सवारों ने पहले तो उसे एक पता पूछा। बातचीत करते-करते हिप्नोटाइज करना शुरू कर दिया। उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। बाइक सवारों ने उनके माथे पर सफेद पाउडर लगाने को बोला साथ ही आंखों के सामने भी वही पाउडर फूंक मार कर उड़ा दिया। इसके बाद दोनों तक जैसे-जैसे बोलते गए वैसा-वैसा महिला करती गई। छह सोने की अंगूठियां दे दी महिला हिप्नोटाइज होने के बाद छह सोने की और एक चांदी की अंगूठी दे दी। साथ ही गले से सोने की चेन भी दे दी। इसके बाद कुछ देर तक बाइक पर बैठे दो सवारों में से एक उनके साथ पैदल चला। थोड़ी देर चलने के बाद पीछे मुड़कर देखा तो दोनों में कोई नहीं दिखा। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे ठग घटना के बाद महिला सीधे अपने घर पहुंची और अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद जब आसपास के इलाके में छानबीन की गई तो वहां कुछ ही दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा नजर आया, जिसके फुटेज निकालने पर उसमें महिला के साथ ठगी करने वाले युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है। crime HEALTH AND WELLNESS New Movies Link New Web Series Link trending Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश धर्म और ज्योतिष बिदेश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश