3 साल की बेटी को लेकर पति की शादी में अचानक पहुंची पत्नी, सामूहिक विवाह में महिला विधायक के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा ROHIT AHIRWAR, 16/07/2024 उमरिया: जिले की मानपुर विधानसभा में सीएम कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें पाली जनपद पंचायत का सामूहिक विवाह ग्राम घुनघुटी में आयोजित किया गया। विवाह कार्यक्रम शुरू होते ही एक पत्नी अपनी 3 साल की बच्ची को लेकर पहुंच गई और कहने लगी कि ‘मेरा पति यहां दूसरी लड़की से शादी कर रहा है, इसको मना किया जाए।’ विवादों में रहा है सामूहिक विवाह इस मौके पर मानपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मीना सिंह के साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन सभी तमाशबीन बन कर तमाशा देखते रहे। हालांकि मानपुर विधानसभा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सदैव से विवादित रहा है। पूर्व में भी नकली आभूषणों को लेकर यह सुर्खियों में रहा है।ग्राम चिनकी की रहने वाली ललिता बाई को जैसे ही पता चला कि उसका पति धरम सिंह सामूहिक विवाह में धुपखडा गांव की दूसरी लड़की से विवाह कर रहा है, वो तत्काल अपने पिता लल्लू सिंह के साथ वहां पहुंच कर सभी को बताने लगी कि यह मेरा पति है और हमारी एक बेटी भी है। चुप्पी साधे रहे अधिकारी कहावत है कि ‘नक्कारखाने में तूती की आवाज’ और यही चरितार्थ भी हुआ। उस गरीब पिता-पुत्री की आवाज सुनने वाला वहां कोई नही रहा, वो चिल्लाती रही और उसका पति विवाह करके चला गया। विधायक और सारे अधिकारी चुप्पी साधे अपना टारगेट पूरा करने में लगे रहे, हालांकि बारीकी से जांच की जाए तो ऐसे और जोड़े भी मिल सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि दोबारा विवाह करके 49 हजार का चेक ले लिए हों, भले ही बाद में अपने पंचायत के सचिवों को कमीशन दे दें। पति ने पहचानने से ही कर दिया इनकार वहीं ललिता बाई का पति धरम सिंह अपनी पत्नी और बेटी को पहचानने से इंकार करते हुए कहा कि मैं तो अभी कुंवारा हूं। मेरी तो शादी ही नही हुई। यह किसकी बेटी है, मैं नही जानता, ये तो उसका पिता बताएगा। इस मामले में जब मीडिया ने पाली जनपद पंचायत के सीईओ कुंवर कन्हाई से बात किया तो वो जांच करवा कर एफआईआर करवाने की बात करते रहे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब बेसहारा परिवारों की बेटियों की शादियों के लिए शुरु की गई थी। हालांकि उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा में विधायक की मौजूदगी में हमेशा मजाक बन कर रह जाता है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया को सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश धर्म और ज्योतिष बिदेश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश