Nursing Collage Scam: याचिकाकर्ता उपस्थित नहीं, अब 18 जुलाई को होगी हाईकोर्ट में नर्सिंग घोटाले पर सुनवाई ROHIT AHIRWAR, 16/07/202416/07/2024 मप्र हाईकोर्ट की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की अनुपस्थिति के कारण फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक टाल दी। लॉ स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा दायर जनहित याचिका पर, हाईकोर्ट ने सीबीआई को सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच का आदेश दिया था। सीबीआई ने 169 कॉलेजों को क्लीन चिट दी, 74 में सुधार की आवश्यकता बताई और 65 को अयोग्य पाया। भोपाल: मप्र हाईकोर्ट की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की अनुपस्थिति के कारण फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी। लॉ स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा दायर एक जनहित याचिका के जवाब में, उच्च न्यायालय ने मप्र के सभी नर्सिंग कॉलेजों की साख की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। सीबीआई ने 169 नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट दी थी, 74 में कमियां बताईं लेकिन कहा कि इसे सुधारा जा सकता है। एजेंसी ने 65 नर्सिंग कॉलेजों को संचालन के लिए अयोग्य पाया। हाल ही में, जांच में शामिल अधिकारियों को फिटनेस प्रमाणपत्र के बदले नर्सिंग कॉलेजों के मालिकों से रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई की दिल्ली टीम ने गिरफ्तार किया था, जिससे जांच सवालों के घेरे में आ गई थी। इसके बाद कोर्ट ने उन 169 कॉलेजों की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं, जिन्हें पहले क्लीन चिट दे दी गई थी। अदालत ने सीबीआई को न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कॉलेजों का निरीक्षण करने और पूरी निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान वीडियो और तस्वीरें एकत्र करने को कहा है। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में NSUI कार्यकर्ता नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरे। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन वे आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। पुलिस की कार्रवाई से वे तितर-बितर हो गए, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े रहे। HEALTH AND WELLNESS New Movies Link New Web Series Link trending Uncategorized खेल छतरपुर टेक और गैजेट्स देश धर्म और ज्योतिष बिदेश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश मनोरंजक शिक्षा और नौकरी