DHAR: मंदिर के अंदर बैठा था तेंदुआ, सुबह पुजारी गए तो कर दिया हमला, ऐसे बची जान ROHIT AHIRWAR, 06/07/202406/07/2024 धार के सांवलिया खेड़ी गांव के मंदिर में पुजारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां दौड़े। देखा तो तेंदुआ उन पर हमला कर रहा था। ग्रामीणों के चिल्लाने पर वह जंगल में भागने की जगह, मंदिर के कमरे में घुस गया। पुजारी को इलाज के लिए धार रेफर किया गया है। इधर तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। धार जिले के उमरबन विकासखंड के सांवलिया खेड़ी में शनिवार को मंदिर में घुसकर बैठे तेंदुए ने पुजारी पर हमला कर दिया। इस घटना में पुजारी बुरी तरह घायल हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। इन्होंने पुजारी को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। तेंदुआ मंदिर के पास के कमरे में अंदर चला गया। गंभीर रूप से घायल पुजारी मददलाल नाथ को प्राथमिक उपचार के बाद धार भेजा गया है। वन विभाग को सूचान दी गई। अमला तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्राम में पहुंच गया है। बचाव दल अपना कार्य शुरू करने वाला है। पुजारी की आवाज सुनकर मंदिर की तरफ भागे शनिवार सुबह 8 बजे सावलाखेड़ी मंदिर के बुजुर्ग पुजारी मदनलाल नाथ पर मंदिर के अंदर पहले से बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। पुजारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मंदिर की तरफ भागे, जब तक तेंदुआ ने पुजारी पर हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाकर घायल पुजारी छुड़वाया। इधर तेंदुआ जंगल में भगाने के बजाए वापस मंदिर के अंदर घुस गया। हमले की जानकारी लगते गांव के लोग मंदिर पहुंचे। सभी मंदिर के अंदर बंद तेंदुए पर नजर रखे बैठे रहे। उन्होंने ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। वन विभाग टीम ग्राम सावला खेड़ी पहुंच गई है। इधर डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में पुजारी को धार के भोज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। crime HEALTH AND WELLNESS New Movies Link New Web Series Link trending Uncategorized ग्वालियर छतरपुर टेक और गैजेट्स देश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश