कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने सिविल सर्जन को दिए कड़े निर्देश ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/05/202428/05/2024 मरीज के साथ एक ही अटेंडर को रहने के स्पष्ट निर्देश, मरीजों को धूप से बचाने गेट से अस्पताल बिल्डिंग तक केनोपी लगाने के निर्देश, अस्वच्छता मिलने पर सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश साथ ही जिला अस्पताल के पार्क, ऑक्सीजन प्लांट एवं निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्क को सुबह शाम मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए खोले रखने के निर्देश दिए और घास कटाई में लापरवाही करने पर माली को बदलने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने सिविल सर्जन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की मरीज के साथ एक ही अटेंडर रहे। उन्होंने ब्लड कलेक्शन बस को सीएमएचओ कार्यालय में खड़ा करने के निर्देश दिए और गुटखे के पीक मिलने पर पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाथरूम में अस्वच्छता मिलने पर सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपालिका को अस्पताल के बाहर तीव्र प्रकाश के लाइट्स लगाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल परिसर में जो अनुपयोगी छोटे-छोटे तीन सेट कंपाउंड है उन्हें डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। साथ ही धूप से बचने के लिए गेट से अस्पताल बिल्डिंग तक छाया के लिए केनोपी लगाने के ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में बने रेन बसेरे का भी निरीक्षण किया और अस्पताल में कही भी सोने वाले लोगो को रुकाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर के अंदर के रोड को ठीक कराने एवं अनावश्यक पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दिए। छतरपुर