मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का फैसला, प्रदेश के 31 जिलों में संचालित 66 नर्सिंग कॉलेजों कों बंद करने का आदेश जारी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/05/202428/05/2024 भोपाल। नर्सिंग घोटाले की वजह से प्रदेश सरकार की जमकर फजीहत हो रही रहीं थी इसके बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 31 जिलों से संचालित 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दे दिए जिसमे छतरपुर जिले के 4 कॉलेज भी प्रभावित हुए हैं। साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इन कॉलेजों में जिन छात्रों का दाखिला है, उनका ध्यान रखा गया है। नियम के हिसाब से उनकी परीक्षा ली जाएगी। आपको ज्ञात हो की मध्यप्रदेश में नियम के खिलाफ जाकर अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी। गड़बड़ी पाए जाने पर हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच कर रहे अफसर भी रिश्वतखोरी में शामिल थे। इस खुलासे के बाद सीएम मोहन यादव एक्शन में आए, और उन्होंने दो टूक शब्दों में कुछ दिन पहले कहा था कि, इस घोटाले में शामिल सभी अफसरों को बर्खास्त किया जाएगा। अब उन्होंने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिसमे छतरपुर जिले के भी 4 नर्सिंग कालेजों पर इसकी आंच आई हैं। उक्त कार्रवाई प्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में हुई है। कार्रवाई की सूची कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को दी है। साथ ही कहा है कि, हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई करें। वहीं, इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों को पुराने छात्र प्रभावित नहीं होंगे। उन छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। इस कार्रवाई से यह साफ है कि, आने वाले दिनों में अन्य अनफिट कॉलेजों पर भी कार्रवाई हो सकती है। मध्यप्रदेश