नोएडा में ढाई हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री ब्रजेन्द्र अवस्थी, 18/01/2024 शहर में अगले महीने से फ्लैटों की रजिस्ट्री का सिलसिला शुरू हो सकता है. दो महीने में करीब ढाई हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री होने की उम्मीद है. इसके संकेत बुधवार को नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों के बीच हुई बैठक में मिले. प्राधिकरण अधिकारियों ने करीब 25 परियोजनाओं से जुड़े बिल्डर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह दो अलग-अलग शिफ्ट में चली. इसमें 30 परियोजना से जुड़े बिल्डरों को बुलाया गया था, लेकिन 25 ही पहुंचे. इनमें एटीएस, सनसाइन, जेएम, पारस टीयिरा, प्रतीक समेत अन्य बिल्डर के प्रतिनिधि थे. बैठक में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बिल्डरों को 42 बिंदुओं पर तैयार की गई रिपोर्ट सौंपी गई. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बड़े बकायेदार बिल्डर अब भी पीछे हटते नजर आ रहे हैं. इनना का कहना है कि उनको जीरो पीरियड 2020-22 से पहले वर्ष 2013 में एनजीटी के जरिए काम पर लगाए गए प्रतिबंध के समय भी दिया जाए. उस समय का जीरो पीरियड का लाभ मिलने से उनका बकाया और कम हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को जो बिल्डर बैठक में पहुंचे उन पर करीब 1550 करोड़ बकाया हैं. इन पर 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक जीरो पीरियड का लाभ देने के बाद संबंधित बिल्डर की इन परियोजनाओं पर करीब 1200 करोड़ रुपये बकाया रह जाएगा. कुछ परियोजनाओं पर पांच से 50 करोड़ रुपये तक बकाया है. देश