मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारा था तीन हफ्ते बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ब्रजेन्द्र अवस्थी, 12/01/202412/01/2024 राजधानीभोपाल के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित रंगमहल चौराहे के पास 21 दिसंबर को आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया था। घटना के तीन हफ्ते बाद घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर युवक की मौत के बाद पुलिस अब इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम राहुल लोखंडे है। मृतक 21 दिसंबर को रंगमहल चैराहे से गुजर था, इस दौरान कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। मामूली कहा सुनी के बाद आरोपी युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए। इस घटना में खून से लथपथ राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा कि मृतक के ऊपर भी आपराधिक मामले दर्ज है, वहीं हत्या किस वजह से की गई है, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। देश