हार के बाद भी नेताओं का नहीं छूट रहा ‘पद से मोह’ ब्रजेन्द्र अवस्थी, 08/12/202308/12/2023 मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से हरा दिया है. 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें हासिल हुई हैं. इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी जबरदस्त उत्साहित है. लेकिन, इस बीच चौंकाने वाली बात यह है कि इस चुनाव में चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक चुनाव हार गए. 31 मंत्रियों में से 12 को हार का मुंह देखना पड़ा. इन मंत्रियों में सिंधिया गुट के तीन मंत्री भी शामिल हैं. हालांकि हारे हुए 8 पूर्व मंत्रियों ने अपने सोशल साइट X (ट्विटर) बायो में मंत्री ही लिख रखा है. यानि कि अभी भी वह अपने आप को मंत्री दर्शा रहे हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव में 31 मंत्रियों में से 12 मंत्री हार गए. जिसमें से 8 मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X अकाउंट का बायो नहीं बदला है. जिसमें नरोत्तम मिश्रा जो प्रदेश के गृहमंत्री थे, कमल पटेल (पूर्व कृषि मंत्री) के साथ प्रेम सिंह पटेल, भारत सिंह कुशवाह, राम किशोर कावेर, अरविंद सिंह भदौरिया, राहुल सिंह लोधी, रामखेलावन पटेल शामिल हैं. फिलहाल ये सभी बीजेपी नेता चुनाव हार चुके हैं. पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने X अकाउंट के बायो में अभी लिखा है कि गृह, जेल, संसदीय कार्य कानून मंत्री, मध्य प्रदेश शासन. जबकि पूर्व मंत्री कमल पटेल ने ”मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश”. भारत सिंह कुशवाह के बायो में लिखा है, ”उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन”. इसी तरह अन्य पूर्व मंत्री हैं जो चुनाव हारने के बाद अभी तक सोशल मीडिया पर अपना बायो नहीं बदला है. गौरतलब है कि राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 2976 वोट से हारे. महेंद्र सिंह सिसोदिया 14796 वोट से हारे. सुरेश धाकड़ 49481 वोट से हारे. रामखेलावन पटेल 5890 वोट से हारे. राहुल सिंह लोधी 8117 वोट से हारे. भारत सिंह कुशवाह 3282 वोट से हारे. नरोत्तम मिश्रा 7156 वोट से हारे. राम किशोर कावरे 25948 वोट से हारे. गौरीशंकर बिसेन 29195 वोट से हारे. प्रेम सिंह पटेल 11172 वोट से हारे. अरविंद भदौरिया 20228 से हारे. कमल पटेल 870 वोट से हारे. देश बिदेश