Bijnor News : अलग-अलग हादसों में युवक. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/12/202306/12/2023 यूपी में तीन अलग-अलग हादसों में अध्यापक, युवक और लाइनमैन की मौत हो गई. मंगलवार सुबह शहर कोतवाली के क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई. उधर, चांदपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर में अध्यापक की मौत हो गई. परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा कि बाइक सवार युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. शहर कोतवाली के गांव आदमपुर निवासी अभिषेक पुत्र जितेंद्र अपनी चचेरी बहन सलोनी पुत्री रंजीत के साथ बाइक से जा रहा था, तभी सेंट मैरी के पास श्री हॉस्पिटल के सामने रोडवेज ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अभिषेक की मौत हो गई. वहीं सलोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सलोनी को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया. दूसरे हादसे में चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौंदवार निवासी 50 वर्षीय पुखराज सिंह पुत्र सतपाल सिंह सार्वजनिक आर्य इंटर कॉलेज फीना में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. सोमवार की शाम वह साइकिल पर सवार होकर जंगल से घर लौट रहे थे. गांव में स्थित बिजली घर के सामने जब साइकिल लेकर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद अध्यापक को इलाज के लिए मुरादाबाद के एक नई चिकित्सालय ले गए थे, इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. तीसरा हादसा नूरपुर क्षेत्र में हुआ. सोमवार की रात मुरादाबाद मार्ग पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन ग्राम फतेहाबाद निवासी 45 वर्षीय मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. देश