new :पाकिस्तान शादी करने दुल्हन जावरिया आ रही भारत, मिला वीजा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 05/12/202305/12/2023 एक पाकिस्तानी दुल्हनिया को काफी मशक्कत के बाद आखिरकार भारत आने का वीजा मिल ही गया. अब भारत आकर ये दुल्हनिया अपने मंगेतर के साथ शादी करने वाली है. इस दुल्हनिया को 45 दिनों का वीजा मिला है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने कराची की अजमत इस्माइल खान की बेटी जावरिया खान (21) को भारत का 45 दिन का वीजा दे दिया है. वह मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएगी. जहां उसका मंगेतर समीर खान और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उसका स्वागत करेंगे. समीर खान और उनके पिता यूसुफजई ने कहा कि वे कोलकाता से आए हैं. उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर से वह अमृतसर से कोलकाता के लिए फ्लाइट लेंगे. कुछ ही दिनों में समीर और जावरिया खान की शादी हो जाएगी. जिसके, बाद जावरिया दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन करेगा. समीर खान ने कहा कि उनकी मंगेतर को भारत ने 2 बार वीजा देने से मना कर दिया था. इसके बाद वह सामाजिक कार्यकर्त्ता और पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान के संपर्क में आए. क्योंकि, वे पहले भी कई पाकिस्तानी दुल्हनों को वीजा दिलाने में मदद कर चुके हैं. देश