Rajasthan Election news : प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगी 20-20 टेबल्स. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 Rajasthan Elecion: जयपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में करवाई जाएगी. विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिये कमरों एवं टेबल्स का निर्धारण किया गया है. जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में विधानसभा सादुलशहर के मतों की गणना न्यू हॉल व जिओग्राफी ब्लॉक में होगी. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 14, पीबी मतों के लिये 5 तथा ईटीपीबीएमएस के मतों की गणना के लिये एक टेबल, इस प्रकार कुल 20 टेबल होगी. विधानसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर के मतों की गणना रूम नम्बर ए-10 व ए-11 में होगी. रूम नम्बर ए-10 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के लिये 10 टेबल व रूम नम्बर ए-11 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 4, पीबी मतों के लिये 5 तथा ईटीपीबीएमएस के मतों की गणना के लिये एक टेबल, इस प्रकार कुल 20 टेबल होगी. इसी प्रकार सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना रूम नम्बर एस-3 फस्ट फलोर साईंस ब्लॉक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 10 टेबल तथा जूलॉजी लैब द्वितीय प्रथम तल साईंस ब्लॉक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 4, पीबी मतों के लिये 5 तथा ईटीपीबीएमएस के मतों की गणना के लिये एक टेबल, इस प्रकार कुल 20 टेबल होगी. जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रायसिंहनगर के लिये मेन हॉल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 14, पीबी मतों के लिये 5 तथा ईटीपीबीएमएस के मतों की गणना के लिये एक टेबल, इस प्रकार कुल 20 टेबल होगी. इसी प्रकार अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना पुस्तकालय हॉल में होगी. मतगणना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 14, पीबी मतों के लिये 5 तथा ईटीपीबीएमएस के मतों की गणना के लिये एक टेबल, इस प्रकार कुल 20 टेबल होगी. देश