uttar pradesh news :तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव बोले- हाथ-से-हाथ मिलाकर साथ चलना है. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/11/202328/11/2023 लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के सीएम और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को मुलाकात की. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की आदमकद प्रतिमा का चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज में अनावरण हुआ. इस कार्यक्रम में स्टालिन ने अखिलेश यादव को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ एक आंदोलन है, इसमें हाथ-से-हाथ मिलाकर साथ चलना है. इसमें जितने लोग जुड़ते जाएंगे, ये आंदोलन उतना ही सशक्त होगा और उतनी ही जल्दी अपने मकसद में कामयाब होगा. अखिलेश यादव ने वीपी की प्रतिमा के अनावरण को 2024 के चुनाव से पहले देशभर के लिए एक स्पष्ट संदेश करार दिया. उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, हजारों साल से न्याय और बराबरी की उम्मीद करने वाले हमारे से खड़े होकर इस लड़ाई को और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा, दिल्ली की सरकारों ने हमें और आपको कभी अधिकार नहीं दिया. उत्तर प्रदेश