cricket news BAN vs NZ 1st Test preview: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट सिलहट में, शाकिब अल हसन के बिना उतरेगी मेजबान टीम. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 BAN vs NZ 1st Test preview: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का पहला मुकाबला मंगलवार, 28 नवंबर से सिलहट (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet) में खेला जाएगा. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले चक्र (WTC 2023-25) का हिस्सा है. हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने अपने नाम किया था. बांग्लादेश शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बिना टेस्ट सीरीज में उतरेगी बता दें कि, हरफनमौला शाकिब के न होने से बांग्लादेश की टीम थोड़ी कमजोर लग रही है. टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) से टीम को काफी उम्मीदें रहेगी. साथ ही बांग्लादेश को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा होगा. न्यूजीलैंड की कप्तानी तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) करेंगे. पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में खेला था. ऐसे में कीवी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. स्पिन की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) और एजाज पटेल (Ajaz Patel) के हाथ में होगी. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें कीवी टीम को 13 मैचों में जीत मिली है जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच में सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश ने विदेश में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वर्ष 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेली थी. उन्होंने माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी. यह उनके लिए ऐतिहासिक पल था. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, महमुदुल हसन जॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, नईम हसन, खालिद अहमद, ताइजुल इस्लाम. न्यूजीलैंड टिम साउथी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, नील वैगनर. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा. खेल