cricket news IPL 2024: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद Gujarat Titans का बड़ा फैसला, Shubman Gill को बनाया टीम का नया कप्तान. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं. इस वर्ष वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ ही अब वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान भी बन गए हैं. गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले दो सत्र में कप्तानी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ट्रेडिंग विडो के जरिए अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियन्स (MI) लौट गए हैं. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक के जाने के बाद आईपीएल 2024 के लिए गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि, गुजरात टाइटन्स ने वर्ष 2022 में आईपीएल में हिस्सा लिया और अपने पहले सीजन में ही खिताब भी जीता. इस फ्रेंचाइजी में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जो पहले से ही अपनी पुरानी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो रहे थे. मुंबई इंडियन्स से हार्दिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से गिल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से राशिद खान (Rashid Khan) जैसे बड़े नामों को टीम में जगह दी गई. गुजरात ने हार्दिक को अपना पहला कप्तान बनाया और उनकी कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहते हुए सीधे फाइनल का टिकट कटाया. खिताबी मुकाबले में उसने आईपीएल के पहले सत्र की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर ट्रॉफी उठाई. टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक इकराम सोलंकी ने कहा है कि शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर पर कद और स्थिति में वृद्धि देखी है. हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है. मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है कप्तानी मिलने पर गिल ने कहा- मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं. हमारे दो शानदार सीजन रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं. गौरतलब है कि हार्दिक को गुजरात ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था और इतनी ही कीमत में उन्हें 2023 के लिए रिटेन किया गया था. हार्दिक की कप्तानी में टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे हराकर लगातार दूसरा खिताब जीतने का सपना तोड़ा. हालांकि, टीम द्वारा रविवार को रिटेन खिलाड़ियो की सूची में हार्दिक को बतौर कप्तान शामिल किया गया था. चूंकि, 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले 12 दिसंबर तक ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. ऐसे में सोमवार को आईपीएल की तरफ से आधिकारिक बयान आया कि ट्रेडिंग के माध्यम से हार्दिक मुंबई इंडियन्स में लौट गए हैं. मुंबई ने कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 17 करोड़ रुपए में दिया है. गिल भविष्य में हो सकते है भारतीय टीम के कप्तान दरअसल, गिल को भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. उनके लिए गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करना बड़ी जिम्मेदारी होगी. वह मैदान पर लिए गए अपने निर्णय से खुद को साबित करना चाहेंगे. दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज गिल 2022 से गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने गुजरात के लिए अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसमें 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 1373 रन बनाए हैं. पिछले सीजन उन्होंने तीन शतकीय पारी खेली थी, जो उनके अब तक के आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ सत्र था. गुजरात के रिटेन किए हुए खिलाड़ी : शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदरांगनी, साईं सुदर्शन, दर्शन नलकांडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, साईं किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिधिमान साहा. खेल