news Punjab : एक्सप्रेस-वे की जमीन एक्वायर करते समय 3 किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 45 लाख रुपए से ज्यादा, वापस न लौटाने पर केस दर्ज. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने 3 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट के तहत जमीन एक्वायर करते समय इन किसानों के खातों में सरकार ने गलती से अतिरिक्त पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की थी. जांच के बाद अब किसानों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. विकास राय आईएएस अधिकारी और एसडीएम अमृतसर के अनुसार सर्वजीत सिंह, गुरमीत सिंह और मनोहर सिंह (तीनों भाई) से जमीन एक्वायर की गई थी. तीनों भाइयों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में प्रति व्यक्ति 15 लाख 19 हजार 418 रुपए अधिक चले गए. तीनों भाइयों के बैंक अकाऊंट में कुल 45 लाख 58 हजार 254 रुपए की रकम चली गई. इस रकम को वापस लेने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए. अधिकारियों की ओर से खुद भी उनके पास पहुंचकर कहा गया कि गलती से रकम ज्यादा ट्रांसफर कर दी गई है. मगर रकम वापस नहीं लौटाई गई. आखिरकार पुलिस में शिकायत की गई. थाना कबो में केस दर्ज किया गया है. Uncategorized