up news:उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 लखनऊ. प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं. वहीं, तेलंगाना के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ब्रजेश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं. हमने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां हमारी (भाजपा) मौजूदगी है वहां हम प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं. तेलंगाना में भी हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है उत्तर प्रदेश