up lucknow Raebareli news: बाइक सवार युवकों को टैंकर ने कुचला, दो की मौत, मृतक लकी की एक सप्ताह पहले हुई थी शादी. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/11/202327/11/2023 रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक लकी का अभी एक सप्ताह पहले ही विवाह हुआ था। रायबरेली जिले की ऊंचाहार तहसील के गोकना घाट पर गंगा स्नान करके लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सोमवार को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों लकी और शुभम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीसरे युवक अनुज पाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक लकी दोस्तपुर बुढ़वारा की ग्राम प्रधान का बेटा है। दुर्घटना डीह थाना क्षेत्र के दोस्तपुर बुढ़वारा गांव के पास हुई। अभी एक सप्ताह पहले ही लकी की शादी हुई थी। टैंकर परशदेपुर से अठेहा की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश