madhya pradesh Rajgarh News: जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, खुले में फेंका बायोमेडिकल वेस्ट, SDM जांच करने पहुंचे. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 26/11/202326/11/2023 राजगढ़ जिला अस्पताल की एक और लापरवाही सामने आई है। यहां खुले परिसर में ही बायोमेडिकल वेस्ट फेंक दिया गया, जिसे गाय खाती हुई नजर आई। फिलहाल, पूरे मामले की एसडीएम जांच करने पहुंचे। राजगढ़ जिला अस्पताल में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। यहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट अस्पताल परिसर में ही खुले में फेंक दिया गया, जिसे गाय खाती हुई नजर आ रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजगढ़ एसडीएम जीएस बघेल मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे और पंचनामा बनाकर ले आए, जिसे वे अब कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। आपको बता दें, जिला अस्पताल में इसके पूर्व में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वाटर कूलर में गिलहरी मरी हुई दिखाई गई थी। उसके बाद राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर अगले दिन अस्पताल पहुंचे और लापरवाही पर सिविल सर्जन को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई थी। लेकिन इन सबके बावजूद शनिवार को जिला अस्पताल की एक और बढ़ी लापरवाही का वीडियो निकलकर सामने आ गया है, जिसमें जिला अस्पताल परिसर के ट्रॉमा सेंटर के पीछे स्थित खुले मैदान में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट का कचरा खुले में ही फेंक दिया गया, जिसे गाय खाती हुई नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके पश्चात राजगढ़ एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले सहित साफ-सफाई की व्यवस्था देखने के बाद पंचनामा बनाए। राजगढ़ एसडीएम जीएस बघेल ने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार साफ-सफाई की अव्यवस्था को लेकर सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इसको लेकर शनिवार को उन्होंने जिला अस्पताल की साफ- सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। जहां मौके पर उन्हें कई अव्यस्थाएं देखने को मिली, उन्होंने पूरे मामले का पांचनामा बनाया है, जिसे वे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और आगामी कार्रवाई वहीं से होगी। मध्यप्रदेश