Dev Diwali news 2023 : देव दीपावली को लेकर तीन गुना तक बढ़ा विमानों का किराया, इन शहरों से आने वालों की संख्या ज्याद. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 25/11/202325/11/2023 वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन होता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग अब बुकिंग करा रहे हैं उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। देव दीपावली पर विमानों में बुकिंग बढ़ने से विमानन कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और नेपाल से आने वालों की संख्या ज्यादा है। वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन होता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में जो लोग अब बुकिंग करा रहे हैं उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। टूर एंड ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि ट्रेनों में जगह न होने और समय बचाने के लिए लोग विमानों में बुकिंग करा रहे हैं। शहर आम दिनों में किराया 26 नवंबर तक का किरायामुंबई 5, 6 हजार 10 से 15 हजारदिल्ली 4, 5 हजार 8 से 12 हजारहैदराबाद 5, 6 हजार 11 से 12 हजारचेन्नई 4, 5 हजार 7 से 8 हजार देश