news Rajgarh : राजगढ़ जिला अस्पताल के वॉटर कूलर में मरी पड़ी थी गिलहरी, वीडियो वायरल हुआ तब जागे जिम्मेदार. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 23/11/202323/11/2023 राजगढ़ जिले के सरकारी अस्पताल की पानी की टंकी में एक मृत गिलहरी पाई गई है। गिलहरी लंबे समय से पानी में डूबी हुई थी, जिससे उसका शरीर पूरी तरह से गल गया था। वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारी नींद से जागे। राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराई हुई व्यवस्था से पहले से ही जिलेवासी परेशान हैं। वहीं, अब जिला अस्पताल में पेयजल की साफ सफाई की चिंता भी मरीज व उनके परिजनों को करनी पड़ेगी, जिसका एक उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे हुए वॉटर कूलर के वायरल वीडियो के माध्यम से देखने को मिला। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर रखे हुए वॉटर कूलर का नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं पीने के लिए वॉटर कूलर से पानी भरती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, जब स्थानीय युवक वॉटर कूलर के पिछले हिस्से में चढ़ता है और वहां देखता है तो एक मरी हुई गिलहरी वॉटर कूलर में नजर आ रही है, जो कि पूरी तरह से पानी में गल चुकी है, युवक ने मरी गिलहरी को बाहर निकालने का भी प्रयास किया लेकिन पानी में गल जाने के कारण उसके पर टूटकर उसके हाथ में आ गए। वहीं, मामले को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएचओ डॉक्टर किरन वाडिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर तीन माह में जिला अस्पताल की टंकियों की साफ-सफाई की जाती है,उसी दौरान यह वाक्या पेश आया। साफ-सफाई के दौरान टंकी का ढक्कन खुला रह गया और उसमें गिलहरी गिर गई, जिसे निकाल लिया गया है और किसी की भी पानी पीने के कारण तबियत खराब होने की सूचना नहीं है। मेरे द्वारा सिविल सर्जन को इस लापरवाही को लेकर कड़े शब्दों में दिशा निर्देश दिए गए हैं और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि आइंदा इस तरह का कृत्य नहीं दोहराया जाएगा। देश