Chhindwara news :युवक की बिजली पोल से टकराने पर गई जान, अलग-अलग हादसों में दो की मौत; अधेड़ को वाहन ने मारी टक्कर. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 22/11/202322/11/2023 Chhindwara Accident News: छिंदवाड़ा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। घर लौट रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं, युवक की बिजली पोल से टकराने पर मौत हो गई। पुलिस दोनों मामले की जांच कर कर रही है। छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटों में मोहखेड़ और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, सड़क हादसों में घायल हुए एक युवक और एक अधेड़ ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्करउमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम लाश में सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से कुबेर (54) पिता वरकन भांडेकर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उक्त मृतक सोमवार शाम खेत में पानी की सिंचाई कर घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बिजली पोल से टकराया युवकवहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा में रहने वाला युवक फैजान (22) पिता सलीम खान सोमवार रात बिजली पोल से टकराकर घायल हो गया था। गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। पुलिस इस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है। देश