Jabalpur : तीन श्रेणियों में हुए आयोजन सूर्यमान रहो गतिमान रहो’ के जयघोष के साथ दौड़े तीन हजार धावक. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 20/11/202320/11/2023 जबलपुर में सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया। सूर्या हॉफ मैराथन में बड़ी संख्या में सैन्य और नागरिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवाओं में खेल भावना को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सेना के मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। तीन श्रेणियों में आयोजित की गई मैराथन दौड़ में तीन हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने ‘सूर्यमान रहो गतिमान रहो’ के जयघोष के साथ दौड़ लगाई। गौरतलब है कि 15 जनवरी 2024 होने वाले सेना दिवस परेड का आयोजन इस बार लखनऊ स्थित मध्य भारत एरिया के मुख्यालय में होना है। इसी क्रम में उक्त सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया। सूर्या हॉफ मैराथन में बड़ी संख्या में सैन्य और नागरिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सैन्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, फिटनेस उत्साही, एनसीसी कैडेटों, महिलाओं, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने स्वेच्छा से भाग लिया और सभी के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दिया। लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास, जीओसी मध्य भारत एरिया, जबलपुर और मीता दास, जोनल आवा अध्यक्षा, द्वारा प्रत्येक श्रेणी को कोबरा ग्राउंड से अलग-अलग समय पर मैराथन को फ्लैग ऑफ किया गया। विभिन्न आयु वर्गों के लिए 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। 21 किमी की हॉफ मैराथन के लिए ओपन पुरुष वर्ग में बंगरिया विक्रम भरत सिंह और महिला ओपन वर्ग में प्राजक्ता गोडबोले ने प्रथम स्थान हासिल कर 50-50 हजार रुपयों का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 25-25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार अनिल कुमार यादव और रिया राजेश दोहतरे ने जीता। 5 किलोमीटर के लिए 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार सौरव अशोक तिवारी ने और मिताली दीपक भोयर ने जीता। दौड़ के सभी फिनिशर्स को पदक और प्रमाण पत्र भी दिए गए। इसके अलावा इस मैराथन में सबसे कम उम्र की चार वर्षीय प्रज्ञा भदौरिया ने 5 किमी की दौड़ को मात्र 26 मिनट में पूरा कर सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत किया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए 2023 एशियाई खेलों के पदक विजेता और पदमश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोबरा ग्राउंड में भारतीय सेना की डेयर डेविल्स बाइक स्टंट टीम और आधुनिक हथियारों एवं उपकरणों की प्रभावशाली शृंखला का प्रदर्शन दर्शकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा। इस मैराथन में देश के सभी हिस्सों से नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ उन्हें जबलपुर मिलिट्री स्टेशन को देखने का मौका मिला और भारतीय सैनिकों के साथ नागरिकों ने देशभक्ति की भावना से दौड़ लगते हुए मध्य भारत एरिया द्वारा आयोजित सूर्या हॉफ मैराथन को शानदार एवं सफल बना दिया। मध्यप्रदेश