हादसे में ड्राइवर समेत चार कर्मचारी घायल, जिला अस्पताल रेफर मतदान कराकर लौट रही बस की बोलेरो से भिड़ंत: ब्रजेन्द्र अवस्थी, 18/11/202318/11/2023 मध्य प्रदेश मेंविधानसभा चुनाव के समापन के बाद रात को मतदान दल को लेकर मुरैना आ रही एक बस की बोलेरो से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक समेत चार कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जौरा थाना क्षेत्र के उरेहरा गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात 8:30 बजे के लगभग जोरा विधानसभा क्षेत्र की एक मतदान पार्टी की बस EVM मशीनों को जमा करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना जा रही थी। इसी दौरान बागचीनी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 552 के उरेहरा गांव के पास मुरैना की तरफ से आ रही एक बोलेरो वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंचे। बस में बूथ क्रमांक 48,49,50,51 और 52 के मतदान केंद्रों के कर्मचारी थे जो मोहनपुर रंचोरपुरा एरोली खिडोरा गांव में मतदान कराकर लौट रहे थे। मध्यप्रदेश