पत्नी से किया गैंगरेप, सिगरेट से दागा बदन बदमाशों ने व्यापारी के घर में की डकैती, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/11/202316/11/2023 नगीना देहात के एक गांव में बदमाशों ने एक व्यापारी घर में डाका डाला. डाका डालने के बाद बदमाशों ने उस घर की महिला के साथ गैंगरपे किया. इतना ही नहीं महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघा कर रस्सी से बांध दिया और फिर सिगरेट से उसके शरीर के कई हिस्सों को दागते रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय महिला अपने घर में अकेली थी. उसके पति, बच्चे और सास मंगलवाल शाम 7 बजे दवा कराने गांव से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान 5-6 बदमाश पड़ोसी के छत के जरिए घर में घुस आए और लूटपाट की और 10:30 तक चले गए. उन्होंने महिला को मारा-पीटा और फिर उसे नशा सूंघाकर बेहोश कर दिया. थोड़ी देर बाद जब महिला को होश आया तो बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. वे सिगरेट पीने लगे और जलती सिगरेट से महिला के शरीर को दागने लगे. इस घटना ने पूरे गांव के लोगों को खौफ में ला दिया है. दरअसल, पीड़िता के पति, बच्चे और सास धामपुर में दवा लेने के लिए गए थे. उन्हें देरी हो गई जिसके बाद वे पीड़िता के देवर के घर रुक गए थे. बुधवार सुबह जब वे घर लौटे तो उन्हें घर में हुई डकैती की खबर लगी. देश