अजगर और चुखरवा वाले बयान किसके लिए होंगे कितने घातक 51.छतरपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) और बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह बुंदेला (बब्बू राजा) के बीच जुमानी जंग ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/11/2023 छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) एवं बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह बुंदेला (बब्बू राजा) के बीच चुनावी बयानों का दौर जारी है, हालांकि ओछे और निम्न स्तर के बयानों की शुरुआत कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) के द्वारा दिए गए । जिसके जवाब में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार डीलमणि सिंह बुंदेला (बब्बू राजा) के द्वारा ओछे बयान देखने को मिले, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) को वजनदारी एवं गंभीरता के रूप में जानती है, उनकी राजनीति भी सकारात्मक लोगों को देखने मिलती है । पहली बार उनके द्वारा इस तरह का बयान सुनने को मिला। उनके बयान से डीलमणि सिंह बुंदेला (बब्बू राजा) ने भी प्रश्न दागे सीधे अजगर से तुलना कर दी l जनता द्वारा भी बेहद पूछा एवं निम्न स्तर का बयान जारी किया गया, क्षेत्र की जनता को दोनों ही नेताओं के द्वारा जारी बयान बाजी रास नहीं आए । चुनाव के दौर में नेताओं को चाहिए कि वह बयान बाजी करें तो सकारात्मक बरते अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन दोनों लोगों के बयानों जनता के ऊपर क्या असर पड़ता है ? किसके लिए यह बयान नुकसानदायक साबित होंगे छतरपुर