अपने तो अपने होते हैं… एमपी में बागियों पर उमड़ा बीजेपी का प्यार, हो रही ‘घर वापसी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 महाराजपुर विधानसभा 48 के कद्दाबर नेता महेश तिवारी मातोल की वापसी से भाजपा को मिलेगी मजबूतीएमपी में बीजेपी अपने बागी नेताओं की घर वापसी करा रही है। पिछली विधानसभा चुनाव में बागी हुए भाजपा के कद्दाबर नेता नेता महेश तिवारी महतौल की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई घर वापसीएक सप्ताह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं विधानसभा के चुनाव से पहले बीजेपी अपनी हर कमजोरी को मजबूती में बदल लेना चाहती है। यही कारण है कि जो लोग पार्टी छोड़ कर गए हैं या जिन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था, सभी की घर वापसी की कोशिशें तेजी से चल रही हैं। राज्य में विधानसभा का चुनाव भारी कशमकश वाला रहेगा और सत्ता का रास्ता किसी भी दल के लिए आसान नहीं है, इस बात से बीजेपी भी वाकिफ है। यही कारण है कि पार्टी एक भी ऐसी चूक नहीं करना चाहती, जिससे उसे चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा।यही कारण है कि पार्टी अपने पुराने साथियों को फिर जोड़ने की कोशिश में जी-जान से जुटी हुई है। छतरपुर