मुरैना में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघनः महिलाओं को बर्तन बांटने का वीडियो वायरल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अलग अलग विधानसभाओं के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित बड़ा अमला तैनात किया गया है, इसके बाद भी आए दिन आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। मुरैना शहर के आमपुरा में रविवार की शाम सैकड़ों की संख्या में एकत्रित महिलाओं को बर्तन (कटोरा) बांटने का वीडियो सामने आया है। जिस मकान से कटोरा बांटे जा रहे थे, उस पर मुरैना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिह का बैनर लगा हुआ है। शहर के आमपुरा की कैप्टन वाली गली में रविवार की शाम को दोनों तरफ एक प्रत्याशी के कार्यकर्ता खड़े थे और एक मकान का उतना ही गेट खुला था जिसमें से सिर्फ एक दो लोग ही निकल सकें। उस गेट पर एक युवक सफेद टोपी लगाए खड़ा था। महिलाएं अपने हाथ में एक पर्ची लेकर आ रही थीं, जिस महिला के हाथ में पर्ची थी, उसी को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। अंदर से महिला हाथ में कटोरा लेकर बाहर निकलती दिखाई पड़ रही हैं। इस दौरान दो सौ से अधिक महिलाएं कटोरा लेने के लिए बाहर खड़ी हुई नजर आ रही थी। मध्यप्रदेश