विधायक का 2 वर्षीय बेटा पिता के लिए मांग रहा वोट, हाथ जोड़कर पड़ रहा पांव, वीडियो वायरल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 06/11/202306/11/2023 मध्य प्रदेश के आगर मालवा विधानसभा में चुनाव प्रचार का एक अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। 2 साल का बच्चा लोगों से हाथ मिलाकर पांव पड़ते हुए अपने पिता को वोट देने की अपील कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए अब से कुछ ही दिन बचे हैं। इसे लेकर प्रचार प्रसार चरम पर हैं। प्रत्याशी जनसंपर्क कर लोगों से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं उम्मीदवारों के रिश्तेदार भी मैदान में उतर गए है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी का 2 वर्षीय बेटा अपने पिता के लिए वोट मांग रहा है।आगर मालवा विधानसभा सीट से विपिन वानखेड़े कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके 2 साल के बेटे रिदित विपिन वानखेड़े भी अपने पिता के लिए गांव-गांव जाकर वोट की अपील कर रहा है। रिदित विपिन लोगों से हाथ मिलाकर पांव पड़कर आशीर्वाद लेते हुए अपने पिता और कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश