राजनगर:भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के लिए पुत्र प्रियम कर रहा जनसंपर्क छतरपुर- ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/11/202302/11/2023 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इन दोनों अब दिनों दिन जोर पकड़ता नजर आ रहा है। कहीं पति के लिए पत्नी वोट मांगती नजर आ रही है तो कहीं पत्नी के लिए पति वोट मांग रहे हैं। वहीं छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में अपने पिता अरविंद पटैरिया के लिए बेटा प्रियम पटैरिया की तस्वीर सामने आई जहां 13 साल का प्रियम अपने पिता भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के लिए गांव गांव जाकर वोट मांग रहा है और लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है। प्रियम पटैरिया को लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और यह 13 साल का प्रियम इन दिनों राजनगर विधानसभा में बीजेपी के लिए एक स्टार प्रचारक का काम कर रहा है। छतरपुर