WORLD CUP:PAK Vs BAN मैच:महमूदुल्लाह 28वां अर्धशतक बनाकर आउट, शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया; बांग्लादेश 133/5 ब्रजेन्द्र अवस्थी, 31/10/202331/10/2023 वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने 31 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं। महमूदुल्लाह 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। यह शाहीन का तीसरा विकेट है। महमूदुल्लाह ने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक बनाया। लिट्टन दास 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इफ्तिखार अहमद ने आउट किया। इससे पहले, बांग्लादेश की ओर से तंजिद हसन 0, नजमुल हुसैन शांतों 4 और मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर आउट हुए। हारिस रऊफ को एक विकेट मिला। देखें पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड मिडिल ओवर में लिट्टन, महमूदुल्लाह और शाकिब ने संभालापावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद लिट्टन दास ने महमूदुल्लाह रियाद के साथ मिलकर बांग्लादेश की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 बॉल पर 79 रन की पार्टनरशिप की। 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 128/4 रहा। टीम ने 11वें से 30 ओवर तक के 20 ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए। आगे कुछ पॉइंट्स में मिडिल ओवर का हाल… महमूदुल्लाह का 28वां अर्धशतक महमूदुल्लाह रियाद ने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने 70 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। रियाद ने 80.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।लिट्टन दास और महमूदुल्लाह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी लिट्टन दास और महमूदुल्लाह के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 89 बॉल पर 79 रन जोड़े। इस साझेदारी को इफ्तिखार अहमद ने लिट्टन दास का विकेट लेकर तोड़ा। लिट्टन दास 45 रन बनाकर आउट हुए।शाहीन अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 51 मैचों में किया है। दूसरे नंबर पर सकलैन मुश्ताक (53 मैच) और तीसरे नंबर पर वकार यूनिस (58 मैच) हैं। पावरप्ले में बांग्लादेश की शुरुआत खराबमैच में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर केवल 37 रन बनाई। तंजिद हसन जीरो पर पर हुए। नजमुल हुसैन शांतों 4 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर आउट हुए। खेल