महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सीधे संवाद कार्यक्रम का आयोजन: 6 जिलों के स्टूडेंट्स हुए शामिल कुलपति प्रो.शुभा तिवारी ने दिया छात्रों के सवालों का जवाब ब्रजेन्द्र अवस्थी, 27/10/202327/10/2023 महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभागार में गुरूवार यानी 26 अक्टूबर को सीधे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति कुलपति डॉ.शुभा तिवारी ने यूनिवर्सिटी क्षेत्र के सभी 6 जिलों के छात्रों से बात की। इस दौरान छात्र-छात्राओं की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना गया और उनका समाधान किया गया। इस सीधे संवाद कार्यक्रम में दीपाली विश्वकर्मा, श्वेता पराशर, आदित्या जैन, सोमिल प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य छात्र छात्राओं ने अपने प्रश्न रखे। जिसका कुलपति डॉ.शुभा तिवारी ने जवाब दिया और उन्हें संतुष्ट किया।ज्यादातर प्रश्न राष्ट्रीय शिक्षा नीति, परीक्षा परिणाम, कक्षाओं के संचालन और महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर पूछे गए। छात्रों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का सटीक समाधान किया गया। जिससे उनमें प्रसन्नता देखी गई। ज्यादातर छात्र शासकीय कन्या महाविद्यालय बीना, शासकीय महाविद्यालय दमोह और बक्सवाहा से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ.के के गंगेले, गिरिजेश जुयाल सम्मिलित रहे। सत्यम गुप्ता ने तकनीकी सहयोग में अपना योगदान दिया। छतरपुर