कांग्रेस नेता बोले- बेटी के लिए BJP का प्रचार करूंगा: ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/202316/10/2023 आचार संहिता लगने से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिसे राज्य मंत्री का दर्जा दिया, उसी नेता का बयान कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गया है। नागौर के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा हाल ही में कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के लिए BJP का चुनाव प्रचार करने वाले हैं। डेगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान रविवार को उनका एक वीडियो सामने आया है। डेगाना से कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पूर्व MLA रिछपाल मिर्धा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि ‘अगर मेरी बेटी ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ती है तो मुझे 2-4 दिन उसके लिए वहां जाना पड़ेगा।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘मुझे आपकी इजाजत चाहिए। इजाजत तो है न मुझे। वैसे मेरे लिए पार्टी-वार्टी की कोई बंदिश नहीं है, मैं तो बिल्कुल खुल्ला हूं,आपकी तरफ से। आप मेहरबानी रखियेगा।’ हालांकि, अब मिर्धा ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर सफाई दी है। मध्यप्रदेश