बिजावर सीट पर नए चेहरे को टिकट:बाकी पांच सीटों के लिए पुराने लोगों पर ही पार्टी ने जताया भरोसा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/10/2023 विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में छतरपुर जिले की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। 6 में से 5 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस ने अपने पुराने मोहरों पर ही दांव खेला है। इनमें तीन वर्तमान विधायक नातीराज, पज्जन चतुर्वेदी और नीरज दीक्षित शामिल हैं तो वहीं दो हारे हुए प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी और रामसिया भारती भी शामिल हैं। पार्टी ने बिजावर में नए प्रत्याशी के तौर पर बाहरी नेता और रेत कारोबारी के रूप में विख्यात चरण सिंह यादव को उतार दिया। इस सीट पर टिकट की तैयारी कर रहे केशु राजा, राजेश शर्मा, मानवेन्द्र सिंह मोनू और राजेश पायक को खाली हाथ रहना पड़ा है। पार्टी के इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष और टिकट के दावेदार राजेश शर्मा ने नाराज होकर अपना इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के साथ छतरपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबले की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। बता दें कि 2 दिन पहले आलोक चतुर्वेदी द्वारा गांवों में बंटवाने जा रही सिलाई मशीनों के पकड़ने के संदर्भ में जब उनसे बात हुई थी तो उनका कहना था कि क्या प्रशिक्षण देना आचार संहिता में आता है, हमें तो अभी प्रत्याशी ही घोषित नहीं हैं, हमें अभी टिकट भी नहीं मिली, और अगर मैं प्रत्याशी होता तो मुझ पर चुनाव आयोग कार्रवाई करता। लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया है। छतरपुर