लापता युवक का नहीं लगा सुराग:पुलिस जांच में जुटी 27 दिनों से लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका; ब्रजेन्द्र अवस्थी, 15/10/202315/10/2023 सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में रहने वाला युवक विगत 17 सितंबर से लापता है। जिसका आज तक पता नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से युवक को ढूंढने की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक, अनगढ़ टौरिया सिंचाई कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय युवक सूरज साहू तनय देव कुमार साहू शाम के समय दुकान से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद जब सूरज का कहीं पता नहीं चला तब सिविल लाइन थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस से युवक की तलाश करने की गुहार लगाई है। वहीं अब परिजनों को किसी अनहोनी और आशंका की चिंता सताए जा रही है। CHHATTISGARH