छत्रसाल चौराहा पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:2 व्हीलर- 4 व्हीलर चालकों पर की चालानी कार्रवाई ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/09/202301/09/2023 छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे पर यातायात पुलिस और पुलिस लाइन के बल ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग लगाई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालक और फोर-व्हीलर वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में लगी पुलिस टीम ने बताया कि यह कार्यवाही उप-पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में की जा रही है। टीम का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा और यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने किया। बता दें कि विगत दिवस छतरपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कि यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई थी कि यातायात नियमों का पालन करें और ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। मध्यप्रदेश