राखी से सजे बाजार, महंगी हुईं मिठाईयां:बाजार में रौनक, रंगबिरंगी राखियों की बाजार में डिमांड ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/09/202301/09/2023 भाई-बहिन के पवित्र प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार इस बार जिले भर में रात के समय मनाया जा रहा है। भद्राकाल होने के कारण बुधवार की रात 9 बजे से गुरुवार की सुबह पौने 8 बजे तक बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं। राखी के इस त्योहार पर बाजारों में भी जमकर रौनक देखी गई। बाजार में रंगबिरंगी राखियों के साथ-साथ चांदी की राखियां भी काफी डिमांड में रहीं। बुधवार को दिन भर महिलाओं ने राखी के लिए खरीददारी की। आज गुरुवार को यह त्योहार सुबह से मनाया जाएगा। राखी के इस त्यौहार पर इस बार मिठाईयां काफी महंगी रहीं। मिठाई के दामों में लगभग 20 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे। मध्यप्रदेश