बानसुजारा डैम के सभी गेट खोले:नदियों में जल स्तर बढ़ने से प्रशासन में ग्रामीणों को किया अलर्ट ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/08/202307/08/2023 बुंदेलखंड अंचल में मानसून के चलते छतरपुर जिले और टीकमगढ़ जिले के मुहाने पर बना बांध सुजारा बांध पूरा भर जाने से विभाग को बांध के सभी गेट खोलने पड़े हैं जिससे काठन और धसान नदी में जल स्तर बढ़ गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बानसूजारा डैम की पानी से नदियों में बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। बांध के गेट खोल दिए जाने से बड़े जलस्तर के चलते आसपास के गांव के लोगों को प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है। छतरपुर टीकमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित धसान नदी के बान सुजारा बांध के गेट खोल कर पानी छोड़ा गया है। धसान नदी में पानी बढ़ने पर बान सुजारा बांध के पानी भंडारण क्षमता से अधिक पानी भर जाने से सभी 12 गेट खोले दिए गए है। सूत्रों के मुताबिक जलाशय का स्तर लक्षित जल स्तर अधिक होने के कारण फाटक खोले गए हैं। बांध के गेटों से पानी की निकासी 840.00 घन मीटर/सैकंड व बांध के 12 गेटों में से 0.50 मीटर प्रत्येक खुले हैं। कार्यपालन यंत्री बान सुजारा परियोजना एवं नहर जल संसाधन संभाग अधिकारी ने बताया कि पानी का जल स्तर अधिक बढ़ने के कारण बान सुजारा बांध के गेट खोल दिये गये है जिसको देखते हुये नदी किनारे के गांवों में प्रशासन द्वारा आमजन को अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश