आग का तांडवः एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत Anjali shrivas, 21/12/2024 मध्य प्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि यह पूरी घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के नयापुरा की है. जहां आज अलसुबह एक मकान में लग गई. जिसकी चपेट में आने से 1 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर के फटने से मकान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घर में जगदीश कारपेंटर का परिवार निवास करता था. नीचे दूध डेयरी और ऊपर परिवार निवास करता था. हालांकि, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है मध्यप्रदेश