केडी गोस्वामी बने भारतीय जनता पार्टी मातगुवां मंडल के अध्यक्ष: समर्थकों में जबरदस्त उत्साह ब्रजेन्द्र अवस्थी, 17/12/202417/12/2024 बुंदेलखंड में किसानों और युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे केडी गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मातगुवां मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके पहले ईशानगर मंडल के अध्यक्ष रहे । छतरपुर जिले में उनका जबरदस्त प्रभाव है, भारतीय जनता पार्टी द्वारा मातगुवां मंडल का अध्यक्ष घोषित करते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष केडी गोस्वामी को मातगुवां मंडल का अध्यक्ष घोषित होते ही लोगों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । साथ ही बिजावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश शुक्ला और जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम का आभार व्यक्त किया । वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती यमंका केडी गोस्वामी जनपद पंचायत छतरपुर में ग्राम पंचायत बूदौर की लगातार दूसरी बार सरपंच है । बुंदेलखंड में केडी गोस्वामी द्वारा राजनीतिक दायित्व संभालने से लेकर कार्यशैली संघर्षपूर्ण हैं l छतरपुर जिले में किसानों एवं युवाओं में भाजपा की नीतियों से अवगत करा कर केंद्र और राज्य सरकार की जन हितैषी की योजनाओं को बताया l मंडल अध्यक्ष बनकर केडी गोस्वामी ने संगठन को मजबूत किया कहते मंजिले उनको मिलती है जिनके इरादों में जान होती है । पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है, यह पंक्तियां बिल्कुल फिट बैठती हैं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष केडी गोस्वामी के ऊपर जब बहुत छोटी सी उम्र से ही उनके अंदर जन सेवक बनने का जुनून था । तब से लगातार किसानों और युवाओं में सक्रिय रहे l संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे हैं l उन्होंने कार्यकर्ताओं को मान मनोबल का भी विशेष ध्यान रखा केडी गोस्वामी बड़े सरल सहज स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं l नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष केडी गोस्वामी ने अपने कैरियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की और बाद में भाजपा युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, आरएसएस सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों में एक संगठन के सिपाही के तौर पर कार्य करते रहे l जनता के बीच पहुंच कर सुख दुख में शामिल होकर जन समस्याओं को शासन व प्रशासन तक उठाते हैं l छतरपुर