यूसीमास की अंतराष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में प्रथम एवं राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में द्वितीय रनर अप रहे अजितनिमाई अग्रवाल. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/12/202416/12/2024 यूसीमास की अंतराष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में प्रथम एवं राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में द्वितीय रनर अप रहे अजितनिमाई अग्रवाल. पहले भी अप्रैल 2024 में राज्य स्तरीय परीक्षा में मध्यप्रदेश के लिए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर चुके अजितनिमाई ने एक बार फिर अपने क्षेत्र एवं परिवार का नाम रौशन किया है. बता दे की उन्होंने 14 दिसंबर2024 को दिल्ली में आयोजित यूसीमास की अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा जिसमे भारत, यू. एस. ए, श्रीलंका, ईरान, इराक, नेपाल समेत 30 देशों से छात्र छत्राएं शामिल हुए उसमे अजितनिमाई हॉटेल ला कैपिटॉल संचालक अजय नीतू अग्रवाल के बेटे ने प्रथम रनर अप का स्थान पाकर अपनी जीत सुनिश्चित की और भारत में वह दूसरे रनर अप के स्थान पर रहे. निश्चित ही उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत एवं लगन है. हम उन्हें उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. अंतराष्ट्रीय परीक्षा में सुमति अकादमी संचालक सोमिल भावना अग्रवाल की बेटी संभवी अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल के पौत्र योगिर अग्रवाल एवं संतोष कुशवाहा के पुत्र अभय कुशवाहा ने थर्ड रनर अप का स्थान अपने नाम किया. छतरपुर में यूसीमास अबेकस इंस्टिट्यूट भावना अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाता है. छतरपुर