Chhindwara: छिंदवाड़ा में मेहमानी में आई महिला की हत्या, प्रेम प्रसंग होने की आशंका, आरोपी फरार ROHIT AHIRWAR, 15/07/202415/07/2024 सार छिदवाड़ा जिले में महिला की हत्या हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर ताला तोड़कर शव बरामद किया। आरोपी बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। विस्तार छिदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ नंबर कालोनी में एक महिला की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सूचना पर ताला तोड़कर शव को बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका का पति महेश मवासी, उम्र 45 वर्ष, बागुलवाड़ी पंचायत की निवासी थीं। वह दमुआ के आठ नंबर कालोनी में मेहमानी में आई हुई थीं। रात के लगभग 12 बजे किसी ने महिला पर हमला कर उसके सिर पर हथियार से आक्रमण किया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। आरोपी दरवाजे में ताला लगाकर फरार हो गया। दोपहर तक दरवाजा नहीं खुला, तब पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गए और महिला का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। अभी तक आरोपी को पकड़ने में असफल रहा है मामले में जानकारी मिली है कि महिला जिसके यहां मेहमानी में आई थी, और आरोपी उसका परिचित है। दरवाजे में ताला लगाकर फरार हो जाने के बाद क्षेत्र में इस मामले की चर्चा हो रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकडऩे के लिए कार्रवाई करेगी। crime Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश