MP News: जीतू पटवारी ने किसानों के साथ मोहन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दे दी ये बड़ी चेतावनी! ROHIT AHIRWAR, 15/07/202415/07/2024 सार सीहोर जिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने किसानों के साथ उनके मुद्दे उठाए हैं। विस्तार सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्लांट लगाया जा रहा है। इसे लेकर आष्टा के किसानों ने मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को किसानों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की। किसानों के साथ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यह किसी पार्टी की लड़ाई नहीं किसानों की लड़ाई है। कांग्रेस आपके साथ है। आष्टा क्षेत्र में देश के सबसे बड़े एथेन क्रैकर प्लांट को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मंजूरी दी है। गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी यहां प्लांट लगाएगी। करीब 60 हजार करोड़ से निर्मित होने वाली यह परियोजना देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना होगी। परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद से ही क्षेत्र के किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बागेर, बापचा दोनिया, भंवरी, अरनिया दाऊद आदि गांवों के किसानों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। जमीन का अधिग्रहण होता है तो हम आपके साथ पूरी ताकत से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि जमीन का अधिग्रहण होगा कि नहीं? जीतू पटवारी ने कहा, “सरकार पाकिस्तान की नहीं अपनी है। सरकार का अपना काम है, हम विपक्ष में हैं और पूरी ताकत के साथ आपके साथ हैं। आपके हितों और अधिकारों की रक्षा करेंगे। इस मुद्दे को लेकर जमीन पर लड़ाई लड़नी होगी। जब जमीन का अधिग्रहण होगा हम आपके साथ खड़े होंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से किसानों की मांग से अवगत कराएंगे। उनसे यह मांग करेंगे कि बिना मर्जी के जमीन का अधिग्रहण नही किया जाएं। उन्होंने कहा यह कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई नहीं, यह किसानों के हित की लड़ाई है। आपको भी पूरी ताकत के साथ खड़े होना होगा, इसका ध्यान रखें। मामले को लेकर कोर्ट में भी जाना पड़ा तो जाएंगे इसका खर्चा भी कांग्रेस उठाएगी। वहीं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि हम सब आपके आंदोलन में आप जिस तरह से चाहेंगे खड़े रहेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन में लगवा लें यह जहरीला प्लांट जनसंवाद में किसानों ने कहा कि यह प्लांट वास्तव में विकास के लिए हैं, तो मुख्यमंत्री मोहन यादव इसे अपने क्षेत्र उज्जैन में ले जाकर लगवा लें पर हमारे क्षेत्र में इस जहरीले प्लांट को नहीं लगने देंगे। Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश धर्म और ज्योतिष बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश शिक्षा और नौकरी