इंदौर में आज 10 हजार महिलाएं और जवान रोपेंगे 80 हजार पौधे, सीएम भी शामिल होंगे ROHIT AHIRWAR, 06/07/2024 देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज से हरियाली बढ़ाने के लिए काम होगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीएसएफ परिसर में 80 हजार पौधे रोपे जाएंगे। अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। HIGHLIGHTS रेवती रेंज और बीएसएफ क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण।इंदौर नगर निगम को 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है।14 जुलाई तक पूरे शहर में चलेगा पौधारोपण के लिए अभियान। इंदौर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव सात जुलाई को बीएसएफ परिसर बिजासन पर पौधारोपण करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। बीएसएफ परिसर में मातृ वंदना के नाम पर लगभग 10 हजार महिलाओं एवं बीएसएफ के जवानों एवं अन्य द्वारा 80 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि अभियान के तहत शहर में रोपे जाने वाले 51 लाख पौधों में से नगर निगम को 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत सात जुलाई से 14 जुलाई तक शहर के रेवती रेंज, रीजनल पार्क, बीएसएफ क्षेत्र व विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। रोपे जाने वाले पौधों में जामुन, मोरसली, बादाम, नीम, तिरोमा, मधुकामिनी व अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों को सौंपा जिम्मा इंदौर स्थित युगपुरुष धाम आश्रम पंचकुइया, बिजासन टेकरी बीएसएफ, सुपर कारिडोर स्थित रमना एवं रेवती रेंज में छह एवं सात जुलाई तथा नौ एवं 14 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में प्रस्तावित पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारी और आवश्यक प्रबंधों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। पौधारोपण स्थल पर पैरामेडिकल टीम एवं संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने पितृ पर्वत पर किया पौधारोपण पितृ पर्वत पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के 51 लाख पौधे रोपने का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और महामंडलेश्वर ने भी पौधा-रोपण किया। HEALTH AND WELLNESS New Web Series Link trending Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश धर्म और ज्योतिष मध्यप्रदेश मनोरंजक शिक्षा और नौकरी