डिंडौरी में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से मजदूर की मौत, तीन दबे ROHIT AHIRWAR, 01/07/202401/07/2024 मध्य प्रदेश के डिंडौरी में गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम कार्वेमट्ठा में मकान गिरने से तीन मजदूर बुरी तरह फंसे। स्थानीय ग्रामीण और गाड़ासरई पुलिस की मदद से घायल मजदूरों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया । जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम कार्वेमट्ठा में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गिर गया। मलबे में दबकर हादसे में छोटू उर्फ मोरध्वज सिंह पिता हेम सिंह उम्र 30 वर्ष की जहाँ मौत हो गई। जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32, यशवंत पिता दल सिंह उम्र 30,शंकर पिता जगदीश बंजारा उम्र 30 वर्ष ये सभी निवासी धवाडोंगरी टिमकी टोला थाना गाडासरई घायल हुए हैं।गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि कार्वेमट्ठा में अयोध्या प्रसाद राय द्वारा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ वर्षा भी हो रही थी। घटिया निर्माण कार्य के चलते ही मकान गिर गया। संबंधित मजदूर इस निर्माणाधीन मकान में रहकर कार्य कर रहे थे। जब दुर्घटना में मकान धरासाई हुआ तब मजदूर अंदर सो रहे थे।मजदूर मलबे के नीचे दब गए। एक की मौत हुई है।घायलों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मजदूर पास के गांव के ही निवासी थे। Uncategorized मध्यप्रदेश